शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और आतंकवाद के विरोध में भारतीय पूर्व सैनिक लीग जनपद फिरोजाबाद इकाई द्वारा सोमवार को एक मौन कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च सूबेदार मेजर मानद लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्त) रामवीर सिंह के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। पूर्व सैनिक हाथों में कैंडल और तिरंगा लेकर स्टेशन रोड, नेहा चौराहा, पालीवाल चौक, नारायण तिराहा व तहसील तिराहे से होते हुए कोतवाली तक पहुंचे, जहां यह मार्च एक शोक सभा में परिवर्तित हो गया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शहर कोतवाल प्रदीप कुमार अपने स्टाफ सहित उपस्थित रहे। पूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर.पी. यादव, कैप्टन रविंद्र सिंह, कैप्टन राजीव, कैप्टन राम नरेश, कैप्टन कौशल किशोर, प्रभारी जसराना दयाराम, प्रभारी शिकोहाबाद राजेंद्र सिंह सहित कई पूर्व सैनिक और सिविल सोसाइटी के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
Home » मुख्य समाचार » पूर्व सैनिकों ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि