फिरोजाबाद। गर्मी के मौसम में गौशालाओं में रहने वाले गोवंशों की भूख से मौत न हो इसलिए जिला प्रशासन द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है। जिसमें लोगों से गोवंशों के लिए भूसा दान करने की अपील की गई है। वहीं सरकारी कर्मचारियों से एक दिन का वेतन गोवंशों के भूसे के लिए दान करने की अपील की गई। डीएम ने 50 गाड़ियों को जिनमें करीब पांच हजार कुंतल भूसा भरा था, उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौशालाओं में गोवंश भूखे न रहें। इसके लिए सरकार के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम रमेश रंजन ने जिले में अनोखी पहल शुरू करते हुए लोगों से भूसा दान करने की अपील की है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर डीएम ने भूसे से भरी 50 गाड़ियों को जिनमें करीब पांच हजार कुंतल भूसा था। उन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने बताया कि अभी खेतों से भूसा निकल रहा है। यह अच्छा समय है। जब हम भूसा दान करके गोवंशों का पेट भर सकते हैं। स्वेच्छा से भूसा दान करें, जिससे गोवंश को आहार मिल सके। अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की सेलरी भूसे के लिए दान की है। इसके साथ ही किसानों और विभिन्न संगठनों के द्वारा भी दान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 16 हजार कुंतल भूसे का दान आ चुका है। इस भूसे को भूसा भंडारण कक्ष में एकत्रित किया जाएगा। जहां से विभिन्न गौशालाओं में भेजा जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भी 600 कुंतल भूसा दान किया गया है। पशु विभाग द्वारा 125 कुंतल भूसा दिया गया है। सीडीओ ने बताया कि भूसे के लिए अब क्यूआर कोड के माध्यम से लोगों से मदद करने की अपील की जाएगी। लोग चाहें तो भूसा भी दे सकते हैं।
Home » मुख्य समाचार » जिला प्रशासन की अनोखी पहल: गौशाला में रह रहे गोवंशों के लिए भूसा दान करने की अपील