सिरसागंज/फिरोजाबाद जन सामना। भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत के द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जनपद फिरोजाबाद में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रीतू गोयल के दिशा निर्देशन में नामांकन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नामांकन में वृद्धि कराने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन रामशरण विद्या निकेतन सिरसागंज में इंस्पायर अवार्ड योजना के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय के प्रबंधक देव शरण आर्य के संयोजन में किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने इंस्पायर अवार्ड योजना के विषय में सभी विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को बताते हुए विभिन्न नवाचारों जैसे दृष्टिहीन व्यक्ति के लिए चश्मा, अपंग व्यक्ति के लिए माउस युक्ति, शौचालय साफ करने के लिए नई युक्ति, कूड़ा करकट साफ करने की मशीन आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड योजना में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के अधिकतम 05 विद्यार्थियों के विचारों का विद्यालय स्तर पर चयन करके उन्हें इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की वेबसाइट पर जाकर भरना है। भारत सरकार द्वारा चयनित विद्यार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 10000 रुपए की धनराशि भेजी जाएगी। जिससे विद्यार्थी अपने मॉडल को बेहतर बनाकर उसे मण्डल, राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर प्रदर्शित कर सके। आइडियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर देश दीपक गुप्ता, अमेजिंग वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर अंशुल खंडेलवाल, यूरो किड्स सिरसागंज के डायरेक्टर प्रदीप जादौन, आर.डी.पब्लिक स्कूल सिरसागंज के डायरेक्टर दिलीप जादौन एवं प्रवीन विद्यापीठ के डायरेक्टर दीपक जादौन ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एस. एस. पाण्डे, प्रनव शरण, साकेत गुप्ता, विनय कुमार, जवाहर सिंह, श्रीमती ममता, श्रीमती पूर्णिमा, श्रीमती सुमन आदि ने प्रतिभाग किया।