Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भगवान विश्वकर्मा की मनाई गई जयंती

भगवान विश्वकर्मा की मनाई गई जयंती

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना। सुहागनगरी देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। नगर निगम के जलकल विभाग में महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं शिकोहाबाद नगर के आवास विकास कॉलोनी में मेजर रामसिह आईटीआई कॉलेज में बडे हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा की जंयती मनाई गई। इस अवसर पर पंडित के वेदोच्चारण के मध्य विश्वकर्मा का पूजन किया गया और उसके बाद मशीनों की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी बल्देव सिह खनेडा थे। उन्होने पूजन में प्रतिभाग किया। इस दौरान वक्ताओं ने छात्रों से आवाहन किया गया कि वह पढाई करके समाज सेवा में ईमानदारी से योगदान दें। जिससे देश के विकास में भूमिका निभाई जा सके। आज के दौर में जिस प्रकार ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में भ्रष्टाचार पनपा है। उससे दूर रहकर देश के लिए काम करना है। इस दौरान कॉलेज के पं्रबधक रामब्रेश यादव, मेजर रामवीर सिह यादव, सूबेदार मेजर रामसेवक यादव, सूवेदार रविन्द्र सिह यादव, नायब सूवेदार मेजर दाताराम, सूवेदार छोटेलाल, सूवेदार रविन्द्र यादव, ज्ञानीराम, अनवर सिह, ध्रुवजीत सिह, उदयवीर सिह, दलवीर सिह, सुनीता यादव, नीतू यादव, शिवराज यादव, रूपेन्द्र सिह, मानवेन्द्र सिह, शेष कुमार, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद थे। आहूजा प्रा आई टी आई. जसलईरोड के प्रांगण में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा पूजन व वृक्षारोपण किया गया। सर्वप्रथम विश्वकर्मा के बारे में अनुदेशक अमित कुमार सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा जी शिल्प और कला के स्वामी हैं। इसलिए उन्हें आज के दिन याद किया जाता है। उसके बाद हवन व पूजन पूरे विधि विधान से किया गया। प्रसाद वितरण के बाद सभी ने पौधा रोपण किया। इस दौरान हरसिंगार और जामुन के पौधे लगाए गए। इस दौरान डा ए के आहूजा, डा संजीव आहूजा, ईशा आहूजा, रोहित त्यागी,अमित कुमार, रविन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।