Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नव युवकों की शरारत से बिजली खराब, भीषण गर्मी से ग्रामीण परेशान

नव युवकों की शरारत से बिजली खराब, भीषण गर्मी से ग्रामीण परेशान

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। बारिश न होने वाली बिजली की आपूर्ति न होने के चलते भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। स्थानीय कुछ नव युवकों द्वारा बिजली खराब कर दी गई। जिससे पूरे ग्रामीण परेशान है।
भीषण गर्मी से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं ऐसे में कुछ शरारती लोग स्वागत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत दहेली ग्राम पंचायत में कुछ नवयुवक बिजली से शरारत करते नजर आ रहे हैं। इसके चलते गांव की पूरी बत्ती गुल हो जाती है। इस गर्मी में लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दहेली गांव के बाहर जो ट्रांसफार्मर रखा है। जब बिजली  जाती है तो गांव के कुछ शरारती नवयुवक बिजली ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ कर देते हैं। जिससे पूरे गांव की आपूर्ति बाधित हो जाती है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं चौकी प्रभारी कहिंजरी जसवीर ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है जांचकर नव युवकों पर कार्रवाई की जाएगी।