
जनपद के रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत अटियारायपुर ग्राम में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। जिसको उपचार के लिए को बिठा हास्पिटल भेजा गया। वहीं संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया गया। ग्राम प्रधान रणविजय सिंह राजावत पिन्टू द्वारा ग्राम पंचायत में साफ-सफाई सहित सैनिटाइजिंग का कार्य कराया गया। साथ ही लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें और घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क लगाएं। कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए जो भी सरकार द्वारा छूट मिल रही है। उसका दुरुपयोग न करें अपने जीवन की स्वयं रक्षा करें।