पुलिस परिस्थितिजन्य साक्ष्यो के आधार पर घटना को संदिग्ध मान रही
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह ने बताया पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर शीघ्र इस घटना का पर्दाफाश करेगी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीती रात थाना रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम लदपुरवा समस्तपुर न्योराज में एक सीमेंट सरिया की दुकान से दुकानदार के हाथ पैर बांध कर चोर 70 कुंतल सरिया ट्रक में लाद कर फरार हो गए। दुकानदार की शिकायत पर रसूलाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना को तमाम परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध मान रही है।
थाना रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम लदपुरवा समस्तपुर न्योराज निवासी ब्रजेन्द्र सिंह ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा कि बीती रात सात-आठ लोग मेरी दुकान के पीछे से सीढ़ी लगाकर चढ़कर दुकान से 70 कुंतल सरिया चोर ट्रक में लाद ले गए। ब्रजेन्द्र सिंह का कहना है कि चोरों ने हाथ पैर बांध दिए थे। चोरों के जाने के बाद मेरे चिल्लाने पर गांव वाले व परिवार के लोग आए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह ने बताया कि वादी के बयानों में बार-बार भिन्नता व वहां लगे सीसी कैमरे में कोई ऐसी बात प्रकाश में न आने से घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है फिर अन्य कई बिन्दुयो पर अभी भी पुलिस लगी हुई है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश करने का प्रयास किया जा रहा है।