Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तेज रफ्तार डायल 112 दुर्घटनाग्रस्त, चालक और सिपाही घायल

तेज रफ्तार डायल 112 दुर्घटनाग्रस्त, चालक और सिपाही घायल

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। कस्बे के स्टेशन मार्ग अम्बेडकर तिराहे कके निकट नगरपालिका स्वागत द्वार के खम्बे से टकरा कर डायल 112 की गाड़ी नम्बर 1232 के सीधे टकरा जाने से गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के साथ इस पर ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल शिवबरन सरोज व चालक उमेश सिंह बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल 112 स्टेशन मार्ग में थी, उसी समय किसी सूचना पर जैसे ही तेज गति से निकलना चाही, तभी स्वागत द्वार के खम्बे से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी। यह घटना देर रात की है।