हमीरपुर, अंशुल साहू। । बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम भरखरी के सामुदायिक मिलन केंद्र (मीटिंग हाल) में आर.एस.एस. के आये कुछ बाहरी पदाधिकारियों के साथ संगठन के ब्लाक संचालक के रूप में सेवाराम पालीवाल व इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुधीर कुमार पालीवाल ने कार्यक्रम के दौरान सभी नवयुवक व अन्य आरएसएस के कार्यक्रताओं के बीच ध्वज लगाकर उसके नियमानुसार पूजन कर प्रार्थना करने के पश्चात सभी को हिन्दू समाज के एक ऐसे संगठन के कार्यो से रूबरू कराया, जब अंग्रेजो का साशन अपने भारत देश में चल रहा था। तब हमारे एक महान पुरुष ने अपने एक छोटे से आँगन में अपने प्रिय भाइयों के साथ 5 लोगों की टीम बनाकर एक आंदोलन की तैयारी में जुट गए और उन्होंने अपने इस संघ को आरएसएस नाम दिया उस पथ पर निरन्तर सच्चाई व ईमानदारी से चलते चलते हुए आज इस संघ को करोड़ो युवाओं व नागरिकों ने अपने दिल में बसा कर एक मजबूत कड़ी बना कर पहले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया। प्रभारी ने बताया कि इस संघ में राजनीतिक कोई सपोर्ट नही होता इस संघ में परोपकार, कर्तव्यनिष्ठा, चरित्रता आदि ऐसी जीवन में होना अनिवार्य समझा है। जिससे एक व्यक्ति के जीवन को मूल्य उद्देश्य के रूप में बताया है। इस कार्यक्रम में सभी हमारे जुड़े साथियों ने अपना सहयोग प्रदान कर इस बैठक को अंतिम मोड़ दिया। जिसमें चंदू महाराज, मनीष पालीवाल, समाजसेवी पिन्टू सिंह, वेदप्रकाश, निरंजन मिश्रा, कृष्णकुमार, हीरू, शिवाकांत आदि लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग व संगठन में सम्लित होकर शपथ ग्रहण किया।