Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गल्ला मंडी व्यापारी आज से रहेंगे साप्ताहिक हड़ताल पर

गल्ला मंडी व्यापारी आज से रहेंगे साप्ताहिक हड़ताल पर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । मंडी समितियों की दोहरी कर प्रणाली से आक्रोशित गल्ला व्यापारियों ने कल 21 सितंबर से गला व्यापार बंद करने की घोषणा की है। इस संबंध में गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को दिया है। संगठन के अध्यक्ष रामस्वरूप शिवहरे ने बताया कि बीती 5 जून से सरकार मंडियो में दोहरी कर प्रणाली शुरू की थी। जिसके चलते मंडी के अंदर व्यापार करने वाले व्यापारी ढाई प्रतिशत कर देंगे और बाहर गल्ला व्यापार के लिए न तो लाइसेंस की आवश्यकता है न ही कर देना होगा। इस से गल्ला व्यापार के लिए बनी मंडियो को तबाह करने का काम शुरू होगया है। जो सरकार सत्ता में आने से पहले एक देश एक कर की बात करती थी। आज वही सरकार किस के लाभ के लिए दोहरे कर की नीत लागू कर हम जैसे व्यापारियों की बर्बादी का बंदोबस्त कर रही है। जो सरकार को महगा पड़ सकता है और अब नया कृषि कानून लाकर न सिर्फ मंडियों को बल्कि छोटे व्यापारियों को भी किसानों के साथ बर्बादी के कगार पर पहुंचाने का काम हो रहा है। जिसका गल्ला व्यापारी प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में शुरू हुई मंडियों की हड़ताल के क्रम में कल से अपनी दुकानों में तालाबंदी कर सारा व्यापार ठप्प कर देंगे।