सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे में शनिवार की रात को कोविड हॉस्पिटल की लाइट गुल हो जाने अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान हो उठे उन्होने वहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सा कर्मियों की तलाश की मगर वहां कोई नजर नहीं आया तो मरीजों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया और वे अस्पताल में काफी देर तक हंगामा करते रहे मगर उनकी सुनने वाला वहाँ कोई नहीं था। तो मरीजों ने भोजन का बहिष्कार कर दिया और खाना नहीं खाया। बाद में रात को तीन बजे जब लाइट आई तब कहीं मरीज सकूंन से सो सके। यह जानकारी वहां भर्ती विदोखर के मरीजों के हवाले से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण दी है। उनका कहना था कि कोविड हास्पिटल की व्यवस्थाए ठीक नहीं है। वहां पर पानी की भी समस्या है बिजली की आपूर्ति लगातार होनी चाहिए। कटौती नहीं की जानी चाहिए फिर भी वहां मरीजों को भीषण गर्मी में रहने पर विवश कर दिया जाता है। बार बार लाइट की कटौती की जाती है। बिना लाइट के मरीज बिलबिलाते रहते हैं।
Home » मुख्य समाचार » कोविड हास्पिटल की लाइट गुल होने पर रात में मरीजों ने किया हंगामा, नहीं किया भोजन