Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चार साल बाद भी नहीं मिली गरीब के आशियाने की दूसरी किस्त

चार साल बाद भी नहीं मिली गरीब के आशियाने की दूसरी किस्त

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । सुमेरपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिदोखर पुरई में एक व्यक्ति को चार साल पहले इंद्रा आवास तो मिला लेकिन पैसे की एक ही किस्त उसे मिल सकी जब कि दूसरी किस्त के चार साल हो गये पर किस्त को जमीन निगल गयी या आसमान खा गया कुछ पता नही चल रहा है, जिससे गरीब व्यक्ति परेशान हैं। पीड़ित गरीब व्यक्ति राम चरण ने बताया कि उसे प्रधान मंत्री आवास की 35 हजार की पहली किस्त 9 मई 2016 में मिली थी उसके बाद एक भी किस्त नहीं मिल सकी है वह चार साल से दूसरी तथा अन्य शेष किस्तों के लिए दर दर भटक रहा है मगर उसकी कोई नहीं सुन रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव व अन्य अधिकारियो से जानकारी लेनी चाही थी तो पीड़ित गरीब व्यक्ति को दो साल तक पैसे मिलने का आश्वासन दिया जाता रहा है परंतु दो साल होने के बाद पीडित व्यक्ति को डरा धमका कर और यह कहकर भगा दिया जाता रहा कि आपका पैसा किसी गांव के ही अन्य व्यक्ति के खाते मे चला गया है और यह पैसा अब नही मिलेगा और अगर ज्यादा कानूनी कार्यवाही करनी चाही तो तुम ही फस जाओगे। वहीं सुमेरपुर खण्ड विकास अधिकारी अभिमन्यु जी का कहना है कि मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जा रही है मामले को गंभीरता से देखा जाएगा। अब देखना है कि इस गरीब व्यक्ति को खंड विकास अधिकारी आवास की बकाया किस्ते दिलापाने में कितनी मदद कर पाते हैं। क्योकि चार साल से गरीब का भवन अधूरा पड़ा है। उसका पैसा किसी और के खाते में चला गया है यह तो बताया जा रहा है किन्तु वह पैसा वापस उसे कैसे मिलेगा कोई पहल नहीं कर रहा है।