Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निषाद पार्टी ने किया बूथ का गठन

निषाद पार्टी ने किया बूथ का गठन

हमीरपुर, अंशुल साहू।  मुख्यालय के विकासखण्ड कुरारा के ग्राम पडुई, लल्ली का डेरा, परसी का डेरा कुतुपुर पटिया और सिमरा में कैडर कर निषाद पार्टी का इतिहास, विचारधारा, उद्देश्य को बताकर निषाद पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर अपना खोया हुआ मान सम्मान स्वाभिमान, रोटी कपड़ा और मकान और संविधान में लिखित आरक्षण को लेकर अपना हक अधिकार पाना है। निषाद पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हजारों कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में निर्बलों शोषितों को जगाने के लिए दिन रात अपने घरों से दूर निषाद पार्टी का प्रचार कर रहे है। जालौन जिला के जिला अध्यक्ष भारत सिंह निषाद, देवदत्त निषाद जी कैडर कर लोगों को बताया। आगामी होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बूथ गठन का कार्यक्रम किया गया। कुरारा के ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश निषाद, राममोहित निषाद (जिला मीडिया प्रभारी), लल्लू निषाद (विधानसभा सचिव), नेतराम निषाद, सोनेलाल निषाद, रामसिंह निषाद व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।