राठ/हमीरपुर, जन सामना। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान विरोधी अध्यादेश का गल्ला व्यापारियों ने विरोध किया। इस विरोध के चलते गल्ला व्यापारियों ने 6 दिन के लिए पूरी तरह से गल्ला मंडी बंद करने का निश्चित किया। गल्ला व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार को सौंपा। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध में जो अध्यादेश लागू किया है उससे किसान का भला होने वाला नहीं है। गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने मंडी परिसर में मंडी शुल्क लागू रखने एवं मंडी के बाहर मंडी शुल्क हटाने का गल्ला व्यापारियों ने विरोध किया था। परंतु सरकार की तानाशाही जारी है। जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। व्यापारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के लागू किए गए अध्यादेश का विरोध करते हुए मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने कल सोमवार 21 से 26 तक पूर्णरूप से गल्ला मंडी बंद रखने ऐलान किया। ज्ञापन के दौरान व्यापारी काशी प्रसाद गुप्ता, भागवत प्रसाद अध्यक्ष कमीशन एजेंट, रविंद्र अग्रवाल, हरीप्रकाश गुप्ता, ब्रजेंद्र गुप्ता, रामगोपाल अग्रवाल,दीपक पुरवार, संदीप अग्रवाल, धर्मपाल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मुनीम बाबू अग्रवाल, दिनेश कुमार तिवारी, अमर दादा, रामअवतार मवई, कढ़ोरी गुप्ता आदि व्यापारी रहे।