राठ/हमीरपुर, जन सामना । न्यायालय में विचाराधीन प्रॉपर्टी के मामले में एक पक्ष ने अपनी दबंगई के चलते दो दर्जन अज्ञात लोगों के साथ मकान की फाटक का ताला तोड़ कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित अधिवक्ता ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बे के कोटबाजार निवासी अभिमन्यु चैरसिया पुत्र भरत कुमार ने बताया कि जुगियाना मोहल्ले में उनकी प्रॉपर्टी का जिला न्यायालय में बाद विचाराधीन है। बताया 16 सितंबर की रात कुछ लोगों ने अवैध असलाहों से लैस होकर जमकर उत्पात मचाते हुए मकान के फाटक का ताला तोड़ने का प्रयास किया। आरोपित किया कि आरोपितों ने उनके मकान में दूसरा ताला फाटक पर जड़ दिया। अधिवक्ता ने बताया कि इसके पहले 14 सितंबर को दूसरे पक्ष ने दो दुकानों में अनाधिकृत रूप से रेस्टोरेंट खुलवा दिया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पीड़ित अधिवक्ता की ओर से उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। अधिवक्ता ने बताया कि दूसरे पक्ष द्वारा लगातार फर्जी मुकदमे में फंसाने और परिवार को जानमाल की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने जानमाल की सुरक्षा व फर्जी मुकदमों में न फंसाये जाने की भी मांग की है।