Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जमीन को लेकर चले लाठी-डंडे पांच लोग घायल

जमीन को लेकर चले लाठी-डंडे पांच लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चितौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव मडूआ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण भी कराया। थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव मडूआ निवासी 35 वर्षीय सुखदेवी पत्नी श्यामसिंह, 12 वर्षीय प्रेमचन्द्र पुत्र श्यामसिंह, 40 वर्षीय श्यामसिंह पुत्र सियाराम, 25 वर्षीय सुनील पुत्र लालाराम, 18 वर्षीय रजनी पुत्री श्यामसिंह ने थाने में पड़ोस के ही दौजीराम, मानक चन्द्र अवदेश आदि लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। पुलिस ने उक्त सभी घायलों को लहु-लुहान हालत में उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों ने बताया कि उक्त लोगों ने उनके खेत से सब्जी तोड ली थी, विरोध करने पर जमीन को अपनी बता रहे थे। जिसको लेकर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।