शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। पालीवाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा 25 सितंबर को रोल ऑफ वॉलिंटियर्स एंड काउंसलर्स ड्यूरिंग कोविड-19 पांडेमिक विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक सचिव एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह की सूचनानुसार वेबीनार के माध्यम से कोविड के दौरान देश के लाखों वालंटियर तथा हजारों काउंसलर द्वारा समाज के लिए दी गई सेवाओं को विस्तार पूर्वक बताया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में पारंगत वक्ता भाग लेंगे। सेमिनार के चेयरमैन कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल होंगे। मुख्य अतिथि रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर एके श्रोत्रिय तथा तमिलनाडु स्टेट के एनएसएस के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर सी सैमुअल चलाया के अलावा जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अंशुमान शर्मा, डॉ चंद्रमणि जैन तथा एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आरबीएस चौहान होंगे।