मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। विवाहिता ने अपने पति सहित सास, ससुर तथा देवर पर घर आकर मारपीट करने तथा दहेज की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंकराव निवासी सीमा पुत्री राजू ने कोतवाली मौदहा में दिये अपने शिकायती पत्र में बताया है कि आज सुबह लगभग नौ बजे उसके ससुराली जन पति भूपेन्द्र पुत्र महिपाल, ससुर महिपाल पुत्र हुलासी, सास ललिया पत्नी महिपाल व देवर प्रमोद पुत्र महिपाल निवासी परसाहा थाना कबरई जिला महोबा से आये और मेरे पिता से सोने की जंजीर, फ्रीज और पचास हजार रुपये की मांग करने लगे। मेरे पिता राजू द्वारा मांग पूरी करने में असमर्थता जताई गई तो उक्त सभी लोग गाली-गलौज करने लगे। जबकि मेरे पति ने मेरे बाल पकड़ कर पटक दिया और मारपीट करने लगा। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोगों द्वारा आकर हमें बचाया गया। जबकि उक्त लोग धमकी देकर गए हैं कि बिना मांग पूरी करे हम लिवा कर नहीं जायेंगे। साथ ही पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2019 में जब से शादी हुई थी तभी से उक्त लोगों की मांग चल रही है। जबकि मेरे पिता द्वारा हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। साथ ही विवाहिता ने अपने ससुर महिपाल पर भी शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। जबकि कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।