मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुनरीक्षित राष्ट्रीय नियंत्रण के तहत 18 साल से कम आयु के क्षयरोग ग्रसितों को लेकर उनके अतिरिक्त पोषण कार्यक्रम के तहत गोद लेकर उन्हें अतिरिक्त पोषण, फल तथा दवाएं वितरण की गई। साथ ही नाबालिग क्षय रोग ग्रसितों के घर जाकर उनका हाल जाना तथा उनके परिजनों से बातचीत की। इस कार्यक्रम के तहत एसडीएम मौदहा अजीत परेश ने कस्बे की कांशीराम कालोनी निवासी को गोद लिया तो वहीं हरिओम मिश्रा सहायक अभियंता हमीरपुर ने सतीश (17) पुत्र रामचंद्र निवासी पढोरी को तो कस्बे के मोहल्ला उपरौस निवासी नैंसी (17) पुत्री शीतल प्रसाद को परियोजना निदेशक चित्रसेन सिंह ने और खण्डेह निवासी योगेंद्र (15) पुत्र दीनदयाल को एलपी निरंजन सहायक अभियंता हमीरपुर ने गोद लिया। उक्त अधिकारियों ने इन क्षयरोग ग्रसितों के इलाज सहित दवाओं और खान पान की जिम्मेदारी ली है। और इसी कार्यक्रम के तहत आज सभी को कस्बे के सीएचसी बुलाकर फल तथा दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.अनिल सचान और क्षय रोग चिकित्सक डा.संतोष कुमार शिवहरे मौजूद रहे।