राठ/हमीरपुर, जन सामना। सीएचसी में आज उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब दो महिलाओं ने एक घंटे के अंतराल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। जुड़वा बच्चों के जन्म से तीमारदारों के स्वजनों में खुशी व्याप्त हो गई। चिकित्सकों ने मां व नवजात शिशु की जांच कर स्वस्थ्य बताया। जलालपुर थाने के न्यूलीवांसा गांव निवासी जगभान पाल की पत्नी हेमलता को मंगलवार की तड़के प्रसव पीड़ा हुई। स्वजन महिला को सीएचसी के मैटरनिटी विंग में प्रसव के लिए ले गए। महिला ने सुबह करीब 6ः10 बजे पहले बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद महिला ने 6ः19 पर दूसरे बच्चे को जन्म दिया। जुड़वां बच्चें होने पर परिवार में खुशी का माहौल हो गया। हेमलता की जेठानी निर्मला पत्नी ज्ञानसिंह ने बताया कि उसके गांव में अभी तक किसी को जुड़वां बच्चें नहीं हुए हैं। एक साथ दो पुत्रों की प्राप्ती होने पर उनके घर में खुशियां छा गई। इसी तरह से कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी शिवकुमार अहिरवार की पत्नी गिरजा ने सीएचसी में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। गिरजा ने 7ः40 पर पहला और 7ः50 बजे दूसरे बच्चें को जन्म दिया। गिरजा की सास रामवती ने बताया कि उसकी बहू को पहले एक पुत्री थी। अब भगवान ने एक साथ दो पुत्रों को जन्म दिया है। घर में दो पुत्रों के आने पर पूरे घर में खुशी छा गई है। एंबुलेंस प्रभारी कपिल ने बताया कि 102 एंबुलेंस से महिलाओं और उनके नवजात को सुरक्षित घर पहुंचाया गया है। स्टाफ नर्स रेनू ने बताया कि मां और नवजात शिशु स्वस्थ है। दोनों की छुटटी कर दी गई है।