कानपुर, जन सामना। मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने आज नगर निगम के इन्टीग्रटेड कमान्ड सेन्टर में कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा कानपुर नगर में स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जो भी लम्बित कार्य है उन्हें समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 से संबंधित बोर्ड की बैठक प्रत्येक माह बुलाई जाये व कार्य सूची बनाकर प्रस्तावित विकास कार्यो में गति लायी जाये। अति महत्वपूर्ण कार्य योजनाओ को चिन्हित करते हुए तेजी से कार्य कराये जाये।नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को निर्देशित किया, कि वह कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 के तहत लम्बित कार्यो की सूची एवं कब तक कार्य पूरे होगे इसका पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाये, साथ ही उपलब्ध सूचना में यह भी दर्शाया जाये कि प्रोजेक्ट कब शुरु हुआ एवं कार्य समाप्ति की तिथि क्या थी। उन्होंने प्रोजेक्ट को पूरा करने में आ रही, समस्याओं का भी उल्लेख करने के निर्देश दिये है। साथ ही बडी कार्य योजनाओं को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्मार्ट सिटी से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के कर्मियों को निर्देशित किया कि नगर आयुक्त के यहां जो पत्रावलिया लम्बित हो उसका शीघ्र निस्तारण कराये। साथ ही उनके स्तर से जो कार्यवाही होनी हो उनके समक्ष जल्द से जल्द प्रस्तुत की जाये। स्मार्ट सिटी से संबंधित पत्रावलियों को कतई लम्बित न रखा जाये। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत जो भी कार्यवाही उनके स्तर से होनी होगी उसमें वह हर सम्भव पूरा.पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक में पूरी गम्भीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्यो की समीक्षा की जायेगी। कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 के तहत आने वाली हर अडचनों को दूर किया जायेगा एवं जनपद में इस योजना के तहत अधूरे पडे कार्यो को गति देते हुए समयबद्ध ढंग से पूरा किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड की बैठक से पहले अब तक हुए कार्यो के सापेक्ष व्यय की स्थिति वा कितने कार्य पूरे हो गये हैए कितने बाकी है। इस पर एक अद्यतन प्रजेन्टेशन भी प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में देरी का कारण भी स्पष्ट बताना होगा। इस मौके पर उन्होंने एन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम, सिटी सर्विंलास सिस्टम, स्मार्ट पार्किग साल्यूशन, स्मार्ट सिटी आपरेशन सेन्टर, फ्री वाईफाई हाटस्पोर्ट, डिजिटल एडबरटाइजेशन बोर्ड, रोड इम्प्रुब एण्ड मेन्टीनेंश, साइकिल ट्रैकआदि परियोजनाओं गहराई से समीक्षा की। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त श्री भानु प्रताप सिंह, सहायक नगर आयुक्त सहित स्मार्ट सिटी से जुडे संबंधित सस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।