Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शौचालय निर्माण में घटिया सामिग्री लगाने की शिकायत

शौचालय निर्माण में घटिया सामिग्री लगाने की शिकायत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सासनी क्षेत्र के गांव किन्दौली में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए जा रहे सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में घटिया निर्माण सामिग्री प्रयोग करने व बाल मजदूरों से मजदूरी कराने की शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी से की गई है।
उक्त मामले को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी से की गई शिकायत में गांव किन्दौली निवासी हारुन खान, समीउद्दीन व रुस्तम आदि ने कहा है कि गांव किन्दौली के ग्राम प्रधान द्वारा गांव में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा शौचालयों के निर्माण में बहुत ही घटिया किस्म की ईंटों व अन्य निर्माण सामिग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जहां भर्त की जरूरत है वहां कचरे का भर्त करा रहे हैं तथा बाल मजदूरों से मजदूरी कराई जा रही है और 15-16 वर्ष के बच्चे मजदूरी कर रहे हैं। शिकायत में उन्होंने यह भी कहा है कि गांव में लगे हुए सार्वजनिक हैंडपंपों के रिबोरिंग न कराकर ऊपर से ही मरम्मत करा रहे हैं। हैंड पंपों के पास से पानी की निकासी की कोई सुविधा नहीं कराई गई है। जिससे नलों के पास ही जल जमाव होकर गंदगी पैदा कर रहा है। शिकायतकर्ताओं ने जिला पंचायत राज अधिकारी से मांग की है कि ग्राम प्रधान द्वारा शौचालयों में घटिया सामिग्री, बाल मजदूरों द्वारा बच्चों का शोषण तथा हैंडपंप के रिबोरिंग व मरम्मत में हो रही अत्यधिक अनियमितताओं की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाए।