गोविन्द नगर विधानसभा के शास्त्रीनगर सेंट्रल पार्क बना गंदगी का अड्डा दे रहा बीमारियों को दावत
कानपुर नगर, ओम पाण्डेय। गोविंद नगर विधानसभा के शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में बने हुए कूड़े के डंप को लेकर आज समाजवादी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय जनता के साथ प्रदर्शन किया वही आज मेयर प्रमिला पांडे ने स्वच्छ भारत मिशन कानपुर की यात्रा का समापन किया। सेंट्रल पार्क दक्षिण का सबसे बड़ा पार्क है। जहां पर हर वर्ष दशहरा का मेला लगता है, दशहरा का मेला देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। समाजवादी पार्टी के नेता विनय गुप्ता ने कहा स्थानीय विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने क्षेत्र की जनता को वादा कर पार्क के सुंदरीकरण कर करोड़ों रूपये की परियोजनाओं का सिर्फ और सिर्फ लॉलीपॉप दिया है। विधायक जी ने सिर्फ कागजों पर कार्ययोजना ही बनाई लेकिन करोड़ों का विकास कहां है यह किसी को पता नहीं है। उल्टा सेंटर पार्क विशाल कूड़ा घर बनता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता अमित यादव ने कहा कि सेंट्रल पार्क में चारो तरफ जिधर नजर जाती केवल कूड़ा ही दिख रहा है, जिसकी दुर्गन्ध से कई लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार जहां कोरोनावायरस बीमारी से मुक्ति का दावा करती है वही उनके अधिकारी बीमारी बांट रहे हैं। इसलिए हम लोग नगर निगम से मांग कर रहे है। इस कूड़ा घर को यहां से हटाया जाये, अन्यथा हम लोग नगर निगम मुख्यालय पर क्या घेराव करेंगे। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से अविनाश गुप्ता, चंदन गुप्ता, अभिषेक यादव, ऋषि सिंह, रेखा त्रिपाठी, गीता राठौर के साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।