Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री हनुमान जी महाराज का होगा स्वर्णमयी श्रंगार

श्री हनुमान जी महाराज का होगा स्वर्णमयी श्रंगार

2017.04.09 12 ravijansaamna
हनुमान जयती के बारे में जानकारी देते आयोजक कमेटी के पदाधिकारी

श्री धराचार्य के श्रीमुख से होगा रामकथा का श्रवण
हनुमज्जयती महोत्सव समिति द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित किये जाने वाले श्री हनुमान जयंती महोत्सव इस बार भी पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गत पांच अप्रैल से शुरू होकर एक पखवाडे तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देते हुए मंदिर महंत ने यह जानकारी दी। हनुमान जयंती महोत्सव से संबंधित एक प्रेस वार्ता श्री हनुमान गढ़ मंदिर प्रांगण पर सम्पन्न हुई। श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति की प्रेस वार्ता के दौरान हनुमान मंदिर महंत प. जगजीवनराम जी मिश्र इंदुजी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी महाराज जन्म जयंती महात्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पांच से 23 अप्रैल तक मनाया जायेगा। इन्दु गुरू जी ने बताया कि 11 अप्रैल दिन मंगलवार को हनुमान जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर सुबह चोला श्रंगार के साथ स्वर्णमयी श्रंगार एवं भव्य फूल बंगला के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। फूल बंगला सजाने के लिए मथुरा के कुशल कारीगर बुलाए गए हैं। वहीं मंदिर प्रांगण में बीस सदस्यीय राय की नफीरी अपनी कला का प्रदर्शन करेगी। महंत श्री हनुमान जी मंदिर ने जानकारी दी कि हनुमज्जयती महोत्सव समिति के 107 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में श्री रामकथा का आयोजन रामलीला प्रांगण में दिनांक 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित होगा। कथा का श्रवण श्रीराम कथा मर्मज्ञ और सरस प्रवक्ता अशर्फी भवन अयोध्या पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 परम पूज्य जगदगुरू रामानुजाचार्य श्री धराचार्य जी व्यास पीठ पर विराजमान होकर कराएंगे। उन्होंने बताया कि कथा से पूर्व दिनांक 14 अप्रैल को 151 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो कि मंदिर श्री राधाकृष्ण जी से प्रारम्भ होकर सदर बाजार,मौहल्ला गंज, डाकघर चौराहा होती हुई रामलीला प्रांगण में पहुंच कर सम्पन्न होगी। कलश यात्रा के दौरान समूचे मार्ग पर भव्य तोरण द्वार एवं आर्कषक रंगोली सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। वहीं कथा का शुभारम्भ संत शिरोमणी पूज्य पाद बाबा श्री सियाराम जी दास महाराज हनुमान बाग गोर्वधन द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कथा का शुभारम्भ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आठ,पंद्रह, अठारह और बाइस अप्रैल को हनुमान जी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। वहीं सत्ररह अप्रैल को सोमवार को श्री राज राजेश्वरी मंदिर समिति द्वारा मां का भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। 19 अप्रैल शाम आठ बजे प्रसिद्व भजन सम्राट श्री गोविंद भार्गव द्वारा भजन संध्या एवं 22 अप्रैल को मुबंई और मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। वार्ता के दौरान श्री हनुमान जी महाराज के सेवक मौजूद रहे।