Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लेखपाल कर रहा है ग्रामीणों के साथ मनमानी

लेखपाल कर रहा है ग्रामीणों के साथ मनमानी

अमेठी, जन सामना। अमेठी-शुकुल बाजार स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे अजीटन ग्राम सभा ऊंचगांव गांव में तैनात लेखपाल राममूर्ति मिश्रा द्वारा किया जा रहा है मनमानी कार्य, मिली जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार निषाद 32 आवश्यक कार्य के लिए जब भी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कराता है तो लेखपाल राममूर्ति मिश्रा द्वारा जाति गलत लिखा कर निरस्त कर दिया जाता है। जबकि राजेश कुमार का छोटा भाई लवकेश कुमार का निषाद जाति का ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। राजेश कुमार द्वारा IGRS पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी गई है जिसकी शिकायत संख्या 92020300023079 है।