राठ/हमीरपुर, जन सामना। किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में चार दिनों से चल रहा किसान यूनियन का धरना दोपहर बाद समाप्त हो गया। एसडीएम अशोक कुमार ने किसानों की कुछ मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो किसान यूनियन फिर से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित बिल को लेकर पूरे देश में किसान आंदोलित है। चार दिन पहले किसान यूनियन ने भी तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मंगलवार को चैथे दिन एसडीएम अशोक कुमार ने किसानों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम को बताया कि इस समय अन्ना मवेशी छुटटा घूम रहे हैं। जो किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इस पर रोक लगाई जाए। इस समस्या को लेकर एसडीएम ने तत्काल ईओ नगर पालिका और बीडीओ को छुटटा घूम रहे अन्ना मवेशियों को बंद कराने के सख्त निर्देश दिए। बिजली की समस्या को लेकर पावर कारपोरेशन के एसडीओ एसपी मिश्रा ने कहा कि नौरंगा फीडर की जो समस्या है उसे नवम्बर माह तक दूर कर दिया जायेगा। बताया कि नौरंगा फीडर को अलग से बनाने के लिए स्टीमेट भेजा गया है। गल्ला मंडी में किसान विश्राम गृह को लेकर एसडीएम ने मंडी सचिव को विश्राम गृह खाली कराने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम ने किसानों की फसलों के मुआवजे को लेकर उसकी क्राप कटिंग कराने के निर्देश दिए। एसडीएम के इस आश्वासन पर किसान यूनियन ने अपना धरना समाप्त कर दिया। किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल लोधी ने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो दुबारा किसान धरना प्रदर्शन के लिए बाघ्य होंगे। इस दौरान अनेक किसान मौजूद रहे।