Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनडीआरएफ की टीम ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

एनडीआरएफ की टीम ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

प्रयागराज, जन सामना। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 11 वीं वाहिनी वाराणसी की टीम ने सीएवी इंटरकालेज परिसर, प्रयागराज में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एनडीआरएफ की टीम पिछले 2 महीनों से बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रयागराज में तैनात है, और हाल ही में शाहगंज, थाना कोतवाली के क्षेत्र में दो मंजिला मकान भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। जिसमें टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम कमांडर जगदीश राणा निरीक्षक और उनकी टीम ने पौधारोपण कर यह संदेश दिया कि कोरोना महामारी के इस काल में हर कोई त्रस्त है। घर से बाहर निकलना, लोगों से मिलना जुलना, व्यापार, शिक्षा, सामाजिक कार्यक्रम इत्यादि सभी कार्यों में अस्थिरता आ गई है। जिसके चलते लोगों में तनाव, भय और अवसाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे समय में हमें प्रकृति से अपना जुड़ाव और मज़बूत करना चाहिए। जिससे हम अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें, वृक्षारोपण कर अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करें। वृक्षारोपण एक सकारात्मक सोच को भी दर्शाता है जो जीवन की उम्मीद को बनाए रखता है । आज नहीं तो कल हालात पहले जैसे सामान्य हो जाएंगे । देश पटरी पर आने लग जाएगा और हम इस कोविड महामारी से निजात पाकर फिर से देश के विकास में जुट जाएंगे। लेकिन तब तक हमें सतर्क होकर नियमों का पालन करते हुए संक्रमण से स्वयं और दूसरों को बचाए रखना है।