Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना से जंग जारी है होंगे कामयाब एक दिन

कोरोना से जंग जारी है होंगे कामयाब एक दिन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंध प्रधिकरण द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देश पर कोरोना सचेतकों की टीम द्वारा बिरहाना रोड स्थित के पी एम अस्पताल में ओपीडी में आये मरीजों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। जिसमे लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कोरोना सचेतक एसडीएमए अनिल यादव लैब टेकनीशियन शाहीन बानो, सुनैना अग्रवाल, माधुरी गुप्ता द्वारा दी गई, लखन शुक्ला ने बताया कोरोना से बचाव हेतु यह भी आवश्यक है, कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके| इससे भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणु युक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं। जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख नाक या मुंह को छूते हैं। तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए मास्क से या साफ कपड़े से अपनी नाँक व मुँह को ढके सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे।इस अवसर पर टीबी के मरीजों को कोरोना से बचाव पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया।