कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सपा आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में केस्को मुख्यालय पर हजारों की तादाद में सपा कार्यकर्त्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि स्मार्ट मीटर की ओवरस्पीडिंग व जंपिंग की समस्या आम है। 05 जून 2020 को भी स्मार्ट मीटर को ओवर स्मार्ट बता कर एम.डी, केस्को को ज्ञापन सौंपा था। इस कारण आमतौर पर भी लोगों के बिल बहुत अधिक आ रहे हैं। पूर्व में आने वाले औसत बिल से 2 से 5 गुना बिल आ रहे है। कई बार गरीब लोगों की कुल आमदनी से अधिक बिजली का बिल आने से कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है। स्मार्ट मीटर इतना तेज जंप व रन करता है कि इसको एथलीट का दर्जा मिल जाना चाहिए। अब तो मुख्यमंत्री आपने भी इसकी गुणवत्ता जांच में अधोमानक पाते हुए एसआईटी गठित करी है व स्मार्ट मीटर पर रोक लगा दी है। स्मार्ट मीटर आपके अनुसार ठीक नहीं है। फिर स्मार्ट मीटर के अधिक बिल की वसूली क्यो। 5 सूत्रीय ज्ञापन में मांगे कुछ इस प्रकार से थी। नये कनेक्शन में स्मार्ट मीटर का प्रयोग रोका जाये। जहां स्मार्ट मीटर लगे है उनको तत्काल निःशुल्क बदला जाये। जब तक सारे स्मार्ट मीटर बदल न जायें तब तक सारे स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं से पुराने बिल का औसत बिल ही वसूला जाये। रेड टीम की निरंकुशता पर अंकुश लगाया जाये। विधुत वितरण कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाये। अगर जल्द उक्त मांगों का निवारण न हुआ और बड़े जन आंदोलन करने को बाध्य होगें। मुख्य रूप से उपस्थित अमिताभ बाजपेई, चंद्रेश सिंह, मोहम्मद हसन रूमी, आशू खान, नंदलाल जायसवाल, संजय सिंह, वरुण मिश्रा, उज़्मा इकबाल सोलंकी, संजय सिंह पटेल, अनवर मंसूरी, हाजी इखलाक अहमद बब्लू, एडवोकेट वरुण मेहता, के के मिश्रा मिंटू यादव, जावेद जमील, मनु रहमान, अंबर त्रिवेदी, प्रशांत मोहन जायसवाल, निशांत गुप्ता,पुण्य जैन, अमित जायसवाल, आदि लोग मौजूद रहे।