लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश व्यापी प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक मुख्य सचिव कार्यालय सभागार में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने तथा विद्युत प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया गया। गुरूवार को अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं एस्मा प्रभावी है, जिसके तहत किसी प्रकार की हड़ताल, आंदोलन आदि पूर्णतया निषिद्ध हैं। इसके बावजूद भी यदि विद्युत कर्मी हड़ताल पर जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु सभी जरूरी इंतजाम समय से सुनिश्चित किये जाएं।उन्होंने अधिकारियों से तत्काल वैकल्पिक प्लान तैयार करने के निर्देश देते हुये कहा कि जिन विभागों, संस्थाओं, केन्द्रीय संस्थाओं आदि में विद्युत कार्मिक कार्यरत हैं, उनकी लिस्ट तैयार कर ली जाये तथा उन्हें अभी से अलर्ट कर दिया जाये। जिलाधिकारी जिला स्तर पर अन्य विभागों, संस्थानों आदि में उपलब्ध विद्युत कर्मियों की लिस्ट तैयार करके विद्युत सब स्टेशनों एवं संवेदनशील विद्युत प्रतिष्ठानों में तैनात करने का पूरा प्लान अभी से तैयार कर लें।
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक उपाय अभी से सुनिश्चित किये जायें तथा विद्युत सब स्टेशनों एवं संवेदनशील विद्युत प्रतिष्ठानों में जरूरी कार्मिक एवं पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये जाने का प्लान अभी से बना लिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने तैनाती मुख्यालय में उपलब्ध रहें तथा किसी को भी किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न किया जाये।
उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय के साथ-साथ सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों में कण्ट्रोल रूम खोले जायें तथा विद्युत विभाग के प्रत्येक डिवीजन में मेन्टीनेन्स टीम राउण्ड-द-क्लाक तैनात किया जाये, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित न होने पाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार, अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण, अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार सहित सम्बन्धित प्रमुख विभागों व संस्थानों आदि के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।