Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांधी जयंती पर गांव में चलाया गया सफाई अभियान 

गांधी जयंती पर गांव में चलाया गया सफाई अभियान 

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। विकास क्षेत्र के ग्राम बिदोखर पुरई के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान चन्द्र प्रकाश यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं में फूल मालाएं पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं उनको आजादी में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया गया व उनके महान कार्यों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें ग्राम प्रधान सहित समाजसेवी व अन्य लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में गांव में परमार्थ समाजसेवी संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में सफाई अभियान चलाया गया एवं गांव के तालाब पांची तालाब में भी सफाई करवाई गई। तालाब को गंदगी मुक्त कर दिया गया एवं लगभग 150 गरीब असहायों मनरेगा में काम करने वालों को राशन किट वितरित किए गए। जिसे पाकर गरीब मजदूरों के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा गांव के प्रमुख देव स्थानों एवं गांव के अंदर जाकर सफाई की गई। ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री देश की धरोहर थे, जिनके अमूल्य योगदानों की आजीवन प्रशंसा होती रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कभी नहीं मरते अमर हैं, दैवीय शक्ति हैं इन्हीं की दया दृष्टि से हमारा देश लगातार उन्नति के पथ की ओर अग्रसर है। देश का वैभव दिन दूना रात चैगना बढ़ रहा है। परमार्थ समाजसेवी संस्थान के कलस्टर समन्यवक अरुण कुमार ने बताया कि हम लोगों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की के अवतरण दिवस के अवसर पर गांव में सफाई अभियान तालाब की गंदगी हटाना गली और नालियों को साफ करने के सहित गरीब असहायों मनरेगा मजदूरों को साफ सफाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें राशन किट दिए। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था की शाखा हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमटेड हमें गांव गांव ऐसी मुहिम चलाने के लिए मार्गदर्शन करती एवं हर संभव मदद के लिए हरदम तैयार रहती है। इसके अलावा गरीब किसानों की बीज पानी की समस्या सहित अन्य कई समस्याओं का निस्तारण करती है सहयोग देती है। आज इस मौके पर तमाम ग्रामीणों सहित प्रधान प्रतिनिधि धनंजय यादव, रणविजय सिंह, मंतोष शर्मा, अरविंद तिवारी, सीआरपी रज्जू सिंह, राघवेंद्र सिंह, संतोष चक्रवर्ती, सहित आदि लोग मौजूद रहे।