कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जहाँ पूरे देश में फैली महामारी को देखते हुए कानपुर कन्या इंटर कॉलेज के 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर एन०सी०सी कैडेटों को स्वच्छता को बरकरार रखने की शपथ दिलाई गई और झाड़ू लगाकर नियमित रूप से सफाई करने का संदेश दिया गया। कॉलेज में शिक्षको का सम्मान भी किया गया ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की फोटो पर पुष्प अर्पित किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जिसमे सीनियर विंग्स व जूनियर विंग्स के कैडेटों ने प्रतिभाग किया कैडेटों ने स्वच्छता के संबंध में मॉडल बनाया तथा सैनिटाइजर मशीनों का वितरण भी किया अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा कोविड.19 के नियमों का पालन करते हुए रागनी राधिका,हर्षिता,कशिश,नैंसी,पूजा,खुशी,सुष्मिता आदि छात्राओ के द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया कैडेटों ने आसपास साफ.सफाई भी की और लोगों को दो फीट की दूरी में रहने के लिए जागरूक किया गया।इस पूरे कार्यक्रम में 75 एनण्सीण्सी कैडेटों ने प्रतिभाग कियाएपूरे कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या लेफ्टिनेंट पूनम सिंह व एन.सी.सी टीचर शैलजा रावत भी उपस्थित रही।इस कार्यक्रम में एन.सी.सी से पलक,मानसी,निकिता,अंजलि,आकांक्षा,रीया,मरियम,अर्चना,श्रष्टि आदि कैडेटस मौजूद रही ।