कानपुर, अवधेश कटियार। केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए, सब को शुभकामनाएं दी, और अपने उद्बोधन में कहा कि बापू जी सत्य-अहिंसा एवं सत्याग्रह से बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है, कोई जन्म से महान नहीं होता वह अपने कर्मों से महान होता। उन्होंने ये भी कहा शास्त्री जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे, जितनी सहजता के साथ उन्होंने देश के दो महत्वपूर्ण स्तम्भों को एक कर जय जवान जय किसान का नारा बुलन्द किया। वह उनकी दूरदर्शिता का परिचायक है, इसी तरह हम कुछ ऐसा करें, जिससे मनुष्य का जन्म सार्थक हो सके ।केडीए उपाध्यक्ष ने कविता की चंद लाइने भी पढ़ी।
चल पड़े जिधर दो डगमग में,चल पड़े कोटि पग उसी ओर
गड़ गई जिधर भी एक दृष्टि, गड़ गए कोटि दृग उसी ओर
कार्यक्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने महापुरुषों को पुष्प,अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन विधि अधिकारी शशि भूषण राय ने किया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से केडीए सचिव एसपी सिंह, अपर सचिव डाॅ गुडाकेश शर्मा, वित्त नियंत्रक वी के लाल, मुख्य अभियंता एस के नागर, संयुक्त सचिव के के सिंह विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार वर्मा, भैरपाल सिंह, रेनू पाठक सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।