शिव इंटरप्राइजेज जब्त धरोहर राशि बिना अनुमति की वापस
कान्हा पशु आश्रय स्थल के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया में संस्था ने बरती थी लापरवाही दी गई थी नोटिस
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जनपद के शिवली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेही लाल के स्थानांतरण हो जाने के बाद चलते चलते एक और कारनामा कर गए अधिशासी अधिकारी पर नगर पंचायत मे भ्रष्टाचार को लेकर कई आरोप लगे थे और जांच के दौरान आरोप सिद्ध भी हुए वही जानकारी के मुताबिक शिवली नगर पंचायत में 2018 में कान्हा पशु आश्रय स्थल के निर्माण को लेकर दिए गए टेंडर प्रक्रिया में शिव इंटरप्राइजेज कानपुर मैसर्स राज इंटरप्राइजेज कानपुर द्वारा टेंडर प्रक्रिया में सम्मिलित होने के साथ.साथ काम मे हीलाहवाली मे पत्रांक संख्या 197 व 198 के तहत 26 फरवरी 2018 को दोनों संस्थाओं को नगर प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया था। किंतु नोटिस का जवाब ना देने के चलते 16 अप्रैल 2018 को बोर्ड बैठक के दौरान पारित प्रस्ताव एजेंडा के तहत टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने के मामले में पुनः उक्त दोनों फर्मों को नोटिस जारी किया गया। किंतु लगातार नोटिस का जवाब ना देने के चलते पत्रांक संख्या 336 व 337 तहत 21 मई 2018 को टेंडर प्रक्रिया की शिव इंटरप्राइजेज कानपुर की धरोहर धनराशि 1 लाख 36 हजार व मैसर्स राज इंटरप्राइजेज की धरोहर धनराशि 1 लाख 36 हजार धनराशि जप्त करते हुए दोनों फर्मों के टेंडर निरस्त किए गए थे किंतु अधिशासी अधिकारी मेही लाल द्वारा चलते चलते शिव इंटरप्राइजेज कानपुर की धरोहर धनराशि 1 लाख 36 हजार धनराशि के बाण्ड बिना किसी सक्षम अधिकारी के निर्देश पर वापस किए जाने का आरोप है इस मामले में चेयरमैन अवधेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया इस संबंध में मुझे भी कोई जानकारी नहीं दी गई जबकि धरोहर धनराशि जब्त किए जाने की कार्यवाही की गई थी आखिर संबंधित संस्था को धनराशि के बाण्ड कैसे वापस किए गए यह बहुत बड़ी लापरवाही है इस मामले में अधिकारी कोई कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।