कौशाम्बी, विकास सिंह। टिकरा गांव की मेनका सिंह ने बताया कि उसका पति रतन सिंह किसानी करके परिवार का खर्च चलाता था। पीड़िता की माने तो पति ने करीब आठ महीना पहले हिनौता निवासी एक व्यक्ति के हाथ अपनी ढाई बीघा जमीन बेची थी। जमीन बेचने के बाद कुछ रुपया खरीदार पर बकाया था। बताया कि मंगलवार को पति जमीन खरीदने वाले के घर तकादा करने गए थे। आरोप है कि क्रेता ने उसको नाश्ते में जहर दे दिया। जिससे हालत बिगड़ गई। महिला का कहना है कि पति ने घर आकर उसको पूरी बात बताई थी। उसके बाद बेटा और भतीजा पति को लेकर निजी अस्पताल गए।जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में रतन सिंह की सांसें थम गई। किसान की मौत के बाद से पीड़ित परिवारीजनों की रो.रोकर हालत खराब है। पोस्टमार्टम में मौत पर स्थिति साफ नहीं हो सकीए इस कारण डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इसकी रिपोर्ट जल्द मंगवाने का प्रयास किया जा रहा है।