हाथरस,जन सामना। चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढी में घटित घटना को लेकर आज भाजपा के पूर्व सदर विधायक राजवीर पहलवान द्वारा अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि अब धर्म और अधर्म के खिलाफ लड़ाई है और उन्होंने जेल गए चारों लड़कों को निर्दोष बताते हुए कहा कि प्रकरण कुछ और है लेकिन इसे बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है।
भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर पहलवान ने प्रेस वार्ता में कहा कि गांव बूलगढ़ी के प्रकरण को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है। जबकि थोड़ा सा प्रकरण तू-तू मैं-मैं का है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लड़की की मृत्यु का कारण उसकी मां और भाई ही बता सकते हैं कि उसकी मृत्यु का कारण कौन है। उन्होंने कहा कि जांच में अगर घटना गलत पाई जाती है तो उक्त धनराशि वापस होनी चाहिए। पूर्व विधायक राजवीर पहलवान ने जेल गये लड़कों को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उनके आवास पर प्रबुद्ध जनों की बैठक है और उस बैठक में रणनीति तय की जाएगी तथा निर्दोष बच्चों को बचाया जाए और सही आरोपियों को जेल भिजवाया जाए। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई धर्म अधर्म की है और उक्त बैठक में सभी जाति धर्म के लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि घटना की जांच सही हो रही है और उन्हें एसआईटी जांच पर पूर्ण विश्वास है। उक्त जांच का वह स्वागत करते हैं। उक्त घटना में हाथरस शहर को बदनाम करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिये तथा यह प्रदेश सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र है।