Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महात्मा गांधी जयंती पर एनडीआरएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

महात्मा गांधी जयंती पर एनडीआरएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

प्रयागराज, जन सामना। महात्मा गांधी की 151वीं जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एनडीआरएफ की टीम ने प्रयागराज सिविल लाइंस में स्वच्छता का अभियान चलाया साथ ही सीएवी के परिसर में वृक्षारोपण भी किया। वृक्षारोपण के दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान टीम कमांडर निरीक्षक जगदीश राणा और उनकी पूरी टीम ने लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की 151वी जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का दिया संदेश। एनडीआरएफ किसी भी प्रकार की प्राकृतिक और मानव कृत आपदा में राहत एवं बचाव कार्य के लिए सदैव तत्पर रहती है साथ ही पर्यावरण संरक्षण संबंधित कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सार्थक रूप से भी दर्ज करती है।