प्रयागराज, जन सामना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा मूक बधिर विद्यालय में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण का किया गया वितरण। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नंद किशोर याज्ञिक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 02 अक्टूबरए 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय जार्ज टाउन, प्रयागराज में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें इं0 हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक शहर उत्तरी, प्रयागराज के कर.कमलों द्वारा 40 कान की मशीन, 20 ट्राईसाइकिल एवं 10 व्हील चेयर का वितरण कर 70 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, विशेष शिक्षक सहित अभिभावक गण उपस्थित रहे।