Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने भीम आर्मी चीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पुलिस ने भीम आर्मी चीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (रावण) के खिलाफ राजमार्ग जाम करने की रिपोर्ट दर्ज की है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को बूल गढी जाते वक्त पुलिस चौकी श्री हनुमान पर रोका गया मगर वह पैदल ही हाथरस की ओर चल पडे। तभी सासनी में कोतवाली पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद ओर भीम आर्मी सेना के लोगों ने कोतवाली चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे राजमार्ग बाधित हो गया और करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। हालांकि पुलिस ने मात्र चार-पांच लोगों को बूलगढी में पीडित परिवार से मिलने की इजाजत दी। फिर भी यहां भीम आर्मी कार्रकर्ताओं ने काफी देर तक कोतवाली पर हंगामा किया और राजमार्ग बाधित कर लोगों को आने जाने में व्यवधान पैदा किया। इसे लेकर पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद और करीब चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया