सासनी/ हाथरस, जन सामना। चंदपा के गांव बूलगढी में हुई घटना के बाद राजनेताओं ने सियासी रोटियां सेकना शुरू कर दिया हैं जिसे लेकर सभी पार्टियों के नेता पीडित के घर जा रहे हैं जहां भारी मात्रा में पुलिस तैनात है। यह सियासी नेता शांत माहौल को न बिगाड दें इसके लिए सभी सीमाओं को सील कर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस चौकी हनुमान पर एसएचओ सीओ तथा भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिससे अनुमति के अनुसार ही चार या पांच लोग पीडित के घर जाकर उसका हाल जान सके। कि इतवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर पुलिस को एक कर कर दिया और अपने वाहनों को लेकर हाथरस की ओर कूच कर गये। यहां सपाईयों ने महिला दरोगा के साथ नोंक झोंक ही नहीं अभद्रता भी की और उठाकर एक ओर फेंक दिया। अपने वाहनों को फर्राटे भरते हुए दौड लिए। मगर कोतवाली चैराहे पर आते ही सपाईयों के हौसले पस्त हो गये और यहां पुलिस के रोके जाने के कारण मात्र पांच लोगों को ही पीडित के यहां जाने की अनुमति दी गई। सोमवार को आप पार्टी के सांसद संजय कुमार के आने की सूचना पर हनुमान चौकी पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया।