Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पशुओं में हो रहे खुरपका रोग का गांव गांव हो रहा इलाज

पशुओं में हो रहे खुरपका रोग का गांव गांव हो रहा इलाज

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पशु चिकित्सकों की टीम गांव गांव जाकर पशुओं में हो रहे खुरपका रोगों के इलाज की जानकारी व उपचार कर रहे हैं। टीम प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर ग्रामीणों की मदद कर रही है।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के गहिलू, अनजनपुर इंदौती, रजपूर्वा गांव में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में खुरपका, मुहपका रोग का टीकाकरण पशुओं को कराया जा रहा है। रसूलाबाद क्षेत्र में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतम सिंह के निर्देशन में 5 गठित टीम द्वारा रसूलाबाद क्षेत्र में 4 माह से बड़े व  8 माह का गर्भ गाय, भैंस के पशुओं को टेक लगाने के उपरांत टीकाकरण इनाफ़ पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग का कार्य कराया जा रहा है। यह योजना जिलाधिकारी द्वारा जनपद में 1 अक्टूबर को शुभारंभ की गई थी।