
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के गहिलू, अनजनपुर इंदौती, रजपूर्वा गांव में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में खुरपका, मुहपका रोग का टीकाकरण पशुओं को कराया जा रहा है। रसूलाबाद क्षेत्र में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतम सिंह के निर्देशन में 5 गठित टीम द्वारा रसूलाबाद क्षेत्र में 4 माह से बड़े व 8 माह का गर्भ गाय, भैंस के पशुओं को टेक लगाने के उपरांत टीकाकरण इनाफ़ पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग का कार्य कराया जा रहा है। यह योजना जिलाधिकारी द्वारा जनपद में 1 अक्टूबर को शुभारंभ की गई थी।