हाथरस, जन सामना। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढी में दलित बेटी गुड़िया के साथ घटित घटना के बाद से सियासतदानों का गांव में जहां जमावड़ा जारी है। वहीं उक्त मामले में हाथरस शहर को जातीय संघर्ष के प्रयास के मामले खुफिया एजेंसियों को जांच में मिलने के बाद आज भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता मानवीर सिंह ने प्रदेश के उच्चाधिकारियों को ई-मेल द्वारा शिकायत भेजी गई है। वहीं आज प्रेस वार्ता कर कार्यवाही की मांग भी की गई है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सदर विधायक राजवीर पहलवान के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता मानवीर सिंह सीए द्वारा आज अपने बसंत बाग स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा गया कि उन्होंने टेलीविजन एवं न्यूज चैनलों के माध्यम से जो समाचार मिल रहे हैं कि पीएफआई, भीम आर्मी एवं अन्य राजनीतिक दल हाथरस में जातिगत दंगा कराना चाहते हैं। क्योंकि बूलगढी प्रकरण की निष्पक्ष जांच उनके पिताजी एवं पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान ने सीबीआई एवं नारको टेस्ट कराने की मांग उठाई थी और कहा था कि न बलात्कार हुआ व चारों लोग निर्दोष हैं। लेकिन जनपद और प्रदेश सरकार को बदनाम व बलात्कारी बताना न्यूज चैनलों का ठीक नहीं है। प्रेस वार्ता में भाजपा नेता मनवीर सिंह ने कहा कि आवाज उठाने के बाद प्रदेश सरकार ने नारकोटेस्ट एवं सीबीआई जांच के आदेश दिए, जिससे क्षेत्र में सरकार के प्रति आस्था उत्पन्न हुई और यह बात इन सभी संगठनों को बुरी लगी है। उनका आरोप है कि यह मेरे परिवार को न्यूज चैनल पर समाचार पत्रों में टारगेट कर रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि कुछ संदिग्ध घर के बाहर मेन रोड पर भी देखे गए तथा पीएफआई और कुछ संगठनों के लोग न्यूज चैनल के माध्यम से पता चला कि रुके हुए हैं और दंगा भड़काना चाहते हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र के लोग भी संपर्क करने लगे हैं।