Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने नामांकन केंद्रों व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

डीएम ने नामांकन केंद्रों व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए नौ अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से 03 बजे के बीच टूण्डला तहसील परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नामांकन प्रारम्भ होंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर लीं है। तहसील परिसर में बैरिकेडिंग के साथ ही चारों तरफ सीसीटीवी कैमरें भी लगाए गए है और इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल को तैनात किया गया है। उपरोक्त सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने गुरूवार को तहसील पहुंचकर नामांकन कक्ष, सीसीटीवी कैमरें, बैरिकेडिंग आदि सहित पूरी तहसील परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि नामांकन के दौरान सभी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरों में कैद की जाएगी। उन्होने कहा कि आयोग के दिशा निर्देंशानुसार प्रत्याशी के साथ निर्धारित संख्या में ही प्रस्तावक नामांकन कक्ष में प्रवेश कर पाएगें। इसके अलावा किसी को भी प्रवेश नही करने दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होने उप जिलाधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर टूण्डला राजेश वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देंशों का एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पूर्ण रूप से पालन किया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नवीन मण्डी समिति परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। वहां पर मतदान के बाद ईवीएम जमा करने के लिए रिसेप्सन काउंटरों को पर्याप्त संख्या में बनाने और उन पर ट्रेण्ड व एक्टिव अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया जाए, ताकि ईवीएम एवं वीवीपैट जमा करने में किसी भी प्रकार का व्यव्धान उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, उप जिलाधिकारी टूण्डला राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार टूण्डला सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।