घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार (कल) दिनांक 11.10.20 दिन रविवार को निम्नलिखित उपकेंद्रों एवं कस्बे 1-33/11 केवी उपकेन्द्र बिधनू, 2:- 33/11 उपकेंद्र नरवल मढीलवां, 3:- 33/11 केवी उपकेन्द्र सजेती, 4:- 33/11केवी उपकेंद्र घाटमपुर टाउन के अंतर्गत उपभोक्ता शिकायत निवारण महाशिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उपभोक्ताओं के विद्युत बिल में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर उसको तत्काल सही किया जाएगा, यदि मीटर फीड नही है तो उसे फीड किया जाएगा एवं मीटर खराब है तो उसको बदला जाएगा। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान तत्काल प्रभाव से किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए विद्युत उपखंड अधिकारी घाटमपुर अंकुश पाल ने बताया कि आप सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि आप विद्युत आदि संबंधित विद्युत शिविर में पहुंचकर अपने विद्युत बिल सही कराकर जमा करें तथा विभागीय कार्यवाही जैसे एफआईआर तथा आरसी की कार्यवाही से बचे। उक्त महाकैंप मुख्य अभियन्ता कानपुर क्षेत्र कानपुर के निर्देशों के चलते आयोजित किए जा रहे हैं।