Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीमारी से तंग आकर महिला ने फाँसी लगाकर दी जान

बीमारी से तंग आकर महिला ने फाँसी लगाकर दी जान

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। बीमारी से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बर्रा क्षेत्र कर जे ब्लॉक में रहने वाली सुमनलता वर्मा 52 दो साल से बीमार थी। वही परिवार में पति शिवप्रसाद वर्मा पेपर वितरक हैं और दो बेटे व एक बेटी हैं। पति ने बताया कि सुबह तीन बजे पेपर बाटने के लिए घर से निकल गए थे। वही जब लौटकर आये तो पत्नी को फाँसी पर झूलता देख पुलिस को सूचना दी। वही बताया कि दो साल से मृतका का इलाज चल रहा था। रविवार को बीमारी से ऊबकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।