Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना की चपेट में आने से गल्ला व्यापारी की मृत्यु

कोरोना की चपेट में आने से गल्ला व्यापारी की मृत्यु

हाथरस, जन सामना।  पूरे विश्व में फैले वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का कहर अभी जारी है और तमाम लोग इसकी चपेट में आकर बीमारी से जूझ रहे हैं। जबकि कुछ लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। इसी क्रम में आज एक गल्ला व्यापारी की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मथुरा में उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित जागेश्वर गेट संख्या दो निवासी करीब 71 वर्षीय गल्ला व्यापारी सुरेशचंद वार्ष्णेय की 3 अक्टूबर से पहले बुखार आने से तबीयत खराब हुई थी और उन्होंने इस दौरान अपनी कोविड की जांच भी कराई और 3 अक्टूबर को उनकी जांच कोबिड पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें मथुरा में केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है उनका ऑक्सीजन लेवल कम चल रहा था जिसे चिकित्सकों ने काफी बढ़ाने का प्रयास भी किया। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी, जिसके चलते आज दोपहर उनकी मृत्यु हो गई और उनकी मृत्यु की खबर से उनके परिजनों में जहां भारी कोहराम मच गया है। वही मंडी समिति में भी गल्ला व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक गल्ला व्यापारी सुरेशचंद वार्ष्णेय की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत होने से कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही उनका अंतिम संस्कार मथुरा में ही श्री यमुना जी के घाट पर किया गया है।