Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरक्षण विरोधी आन्दोलन में सवर्णो ने दिखायी एकजुटता

आरक्षण विरोधी आन्दोलन में सवर्णो ने दिखायी एकजुटता

2016-10-17-5-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सिसौदिया, महामंत्री धर्मेंद्र पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष हरी सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह परिहार, जिला महामंत्री मनोज भटनागर, रामकृपा एवं मीडिया प्रभारी बसंत शर्मा के साथ दिल्ली के जन्तर मन्तर पर आरक्षण विरोधी आन्दोलन में शामिल हुये भारत के कम से कम 15 प्रांतों के पदाधिकारी एवं समाजसेवियों ने उपस्थित होकर सवर्ण एकजुटता का परिचय दिया।
संयोजक यूएस राणा एवं बरेली के त्रिभुुवन शर्मा अलीगढ़ से डा. सीपी गुप्ता, डा. आरसी गुप्ता, भारत वशिष्ठ, लक्ष्मीकांत शुक्ला आईएएस, मृत्युन्जय शर्मा, मुनिराज शर्मा, विजय शर्मा, दीपक गौड़, मनोज कुशवाह, अरविन्द सिंह, केएन अग्निहोत्री, प्रमोद शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि जो संविधान सवर्णो का सत्यानाश कर दे, अधिकारों से वंचित कर देे। उसका सम्मान हम ज्यादा दिन नहीं कर सकते, आरक्षण का खात्मा होना चाहिये, गरीब किसी भी जाति का हो, आर्थिक मदद मिलनी चाहिये। सवर्ण आयोग का शीघ्र गठन होना चाहिये तथा सभी प्रांतों से आये प्रमुखों में संकल्प लिया जो पार्टियां आरक्षण का विरोध करेंगी, प्रत्याशी विरोध करेंगे। सवर्ण वोट उसी को देगा अन्यथा सवर्ण दल के प्र्रत्याशी लड़ाये जायेंगे अन्यथा की स्थिति में नोटा का बटन दबाया जायेगा तथा देश के अन्य प्रांतों में कार्यक्रम होंगे, एक टीम ने 117वां संविधान संशोधन के विरोध में पुतला दहन किया तथा एवं टीम ने प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा।