हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राजस्थान के करौली जिले के गांव बुकना में जमीनी विवाद के चलते पुजारी को जिंदा जलाए जाने के मामले को लेकर आज ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और उक्त कांड की कड़ी निंदा की गई है।
ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान के करौली जनपद की तहसील सपोटरा क्षेत्र के गांव बूकना निवासी एक मंदिर के पुजारी रामबाबू वैष्णव को दान में दी गई जमीन के विवाद के चलते उसे भूमाफियाओं द्वारा जिंदा जला दिया गया। उन्होंने कहा है कि ब्राह्मण एकता परिषद उक्त कांड की कड़ी निंदा करती है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि घटना की सीबीआई जांच कराई जाए तथा एक सरकारी नौकरी दी जाए। परिवार की माली हालत को देखते हुए एक आवास व सुरक्षा प्रदान की जाए। हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और लापरवाही बरतने वाले राजस्थान सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान के घटना स्थल पर न जाने एवं पीड़ित परिवार को डराने व धमकी देने पर उन्हें तत्काल निलम्बित किया जाये और पीड़ित परिवार का मुकदमा फास्ट टेªक कोर्ट में चलाया जाए और वरिष्ठ अधिवक्ताओं को निशुल्क नियुक्त किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष रामनिवास रावत, नानक चंद पचैरी, रामकिशन शर्मा हनुमान गुरु, युवा समाजसेवी बौहरे प्रशांत शर्मा, अशोक शर्मा, विक्रम रावत, भूपेंद्र शर्मा आदि शामिल थे।