Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दाल मिल कब्जा प्रकरण में स्टाम्प चोरी की शिकायत

दाल मिल कब्जा प्रकरण में स्टाम्प चोरी की शिकायत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बैनीगंज दाल मिल कब्जा प्रकरण में जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और अपर जिलाधिकारी जगदम्बा पाल सिंह को आठ बिंदुओं की शिकायत सौंपी है। कलेक्ट्रेट में भूमाफियाओं के खिलाफ पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता मुकुल उपाध्याय के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य के अलावा कई नेताओं ने जिलाधिकारी लक्षकार से शिकायत की है।
शिकायत कर्ता अमित कुमार पाठक ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 11 करोड़ 27 लाख 41 हजार रुपये की भूमि मालियत पर करोड़ों की स्टाम्प चोरी की गई है। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप है कि एक जनप्रतिनिधि की पत्नी एवं कारोबारी की पत्नी के नाम सदर तहसील उपनिबंधक द्वारा बैनीगंज स्थित श्री रघुनाथ दाल मिल के बैनामा में बड़े स्तर का राज्य सरकार को चूना लगाया है। जिलाधिकारी की निर्धारित दर सूची के क्रमांक 154 पृष्ठ संख्या 41 में अकृषक भूमि की दर पर 14700 रूपये प्रति वर्गमीटर दिखाकर शहर के मुख्य बाजार के व्यवसायिक केंद्र का बैनामा कराया गया है। करोड़ों की संपत्ति मात्र 95 लाख रुपए में बैनामा कराया लिया है। आरोप है कि एक करोड़ 26 लाख की मालियत दर्शा कर करोड़ों रुपए की राज्य सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई है। 666.11 वर्ग मीटर की अकृषक व व्यवसायिक भूमि की मालियत 95 लाख में दर्शाई है। बाजारू कीमत के अनुसार 1 लाख 50 हजार प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से 11 करोड़ 53 लाख 41 हजार बनती है। जिलाधिकारी की निर्धारित दर अनुसार 10 करोड़ 27 लाख 41 हजार की मालियत है। मात्र 9 लाख 67 हजार 100 रुपये का स्टाम्प अदा किया है।