Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिन्दू जागरण मंच 5000 परिवारों में शक्ति पूजन करायेगा

हिन्दू जागरण मंच 5000 परिवारों में शक्ति पूजन करायेगा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिंदू जागरण मंच जिले की जिला बैठक कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार पर आयोजित की गई। मंचासीन अतिथियों में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जनपद के प्रभारी अनिल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, प्रदेश के सह बेटी बचाओ प्रमुख संजय सिन्हा,वीरांगना वाहिनी की प्रदेश मंत्री आशा ठाकुर, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रमुख समाजसेवी ओपी अग्रवाल उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विजयदशमी के अवसर पर पूरे प्रदेश में हिंदू जागरण मंच द्वारा हजारों परिवारों में शक्ति पूजन कार्यक्रम कराए जाएंगे। हाथरस जनपद में 5000 परिवारों में शक्ति पूजन कार्यक्रम आयोजित करने हैं। जिसमें घरों में मौजूद अस्त्र शस्त्रों की पूजा करनी है एवं ऑनलाइन कार्यक्रम में 5000 परिवारों को जोड़कर हिंदू जागरण मंच के वक्ताओं के द्वारा शक्ति पूजन का महत्व बताया जाएगा और इन कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदू समाज को शक्तिशाली बनाने का लक्ष्य हिंदू जागरण मंच ने तय किया है।बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने हिंदू जागरण मंच के कार्य को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने का आग्रह किया और कार्यकर्ताओं से पूरी सक्रियता के साथ संगठन के कार्य को गति देने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रभारी अनिल अग्रवाल द्वारा प्रमुख समाजसेवी ओपी अग्रवाल को हिंदू जागरण मंच हाथरस नगर का अध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यकर्ताओं ने सभी मंचासीन अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने हिंदू जागरण मंच के पिछले कार्य, उपलब्धियों की जानकारी सभी को दी एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी ने किया।
बैठक के अंत में बरेली में रहने वाले हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण भारद्वाज की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। बैठक में हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष रमन बिहारी शर्मा, जिला मंत्री रविंद्र रावत, जिला प्रचार प्रमुख सौरभ शर्मा, जिला स्वावलंबन प्रमुख मनोज ढाकरे, सह जिला भूमि संरक्षण प्रमुख गौरव अग्निहोत्री, वीरांगना वाहिनी की जिला उपाध्यक्ष सरिता सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष सुश्री जेसी सिंह चौधरी, नगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता वर्मा, युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा, हिंदू जागरण मंच के कोषाध्यक्ष नरेश वाष्र्णेय, नगर मंत्री चेतन वाष्र्णेय, नगर प्रचार प्रमुख सुनील चैहान, युवा वाहिनी नगर उपाध्यक्ष रूपेश सिंह, शिवम सोलंकी, थाना सासनी क्षेत्र अध्यक्ष विनय रावत, थाना सादाबाद क्षेत्र अध्यक्ष किशन चैधरी, थाना मुरसान क्षेत्र अध्यक्ष रामकुमार तोमर, शिवम निषाद, अंकित वाष्र्णेय, सूरज चौहान आदि उपस्थित थे।